logo

शहडोलधूमधाम से मथुरा लीला, रुक्मणी गमन संपन्न, विंध्या कॉलोनी में संगीतमय श्रीमद् भागवत आचार्य पंडित श्री प्रदीप कृष


शहडोलधूमधाम से मथुरा लीला, रुक्मणी गमन संपन्न, विंध्या कॉलोनी में संगीतमय श्रीमद् भागवत आचार्य पंडित श्री प्रदीप कृष्ण शास्त्री जी मुख से भागवत कथा सुनाई*

*कृष्ण की बरात में जमकर नाचे बराती पुष्प वर्षा कर किया स्वागत*


जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत विंध्या कॉलोनी में, श्री कृष्ण कुमार द्विवेदी जी की पुण्य स्मृति अवसर पर, संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन निज निवास विंध्या कॉलोनी में आयोजन किया जा रहा ,छठवां दिवस, व्यास कथा वृंदावन से पधारे हुए आचार्य पंडित श्री प्रदीप कृष्ण शास्त्री जी के सानिध्य में संगीत में श्रीमद् भागवत कथा के छठवां दिवस की कथा में रुकमणी गमन का सुंदर प्रसंग श्रीमद् भागवत कथा के छठें दिन शुक्रवार को आयोजन संगीत में श्री मद भागवत कथा में रुकमणी हरण हुआ कृष्ण विवाह की कथा वाचन किया गया कथा व्यास ने कहा कि जब रुक्मणी विवाह योग हुई तो उनके पिता, भीष्मक को चिंता हुई। लोग रुकमणी के पास आते तथा कृष्ण जी के प्रसंग करते रुकमणी बिश्रय किया कि वे विवाह करेंगी तो श्रीकृष्ण से ही करेंगी, रुकमणी के भाई रुक्मी

यह बात मंजूर नहीं थी, क्योंकि वह है श्री कृष्ण ने से बैर रखते थे वह उनकी विवाह शिशुपाल से करना चाहते थे स्वामी अभेशवर प्रपन्नाचार्य ने कहा कि रुक्मणी ने यह संदेश एक ब्राम्हण के माध्यम से द्वारिका में भगवान कृष्ण को भेजा व उनके विवाह की इच्छा जाहिर की संदेश पाकर किसने कोंडनपुर, की तरफ चल दिए रुकमणी जैसे ही गिरजा मंदिर पहुंची, कृष्ण ने उन्हें अपने रथ पर सवार कर लिया यदुवंशियों ने उन्हें सेसर युद्ध किया सिर्फ पाल पराजित हो गए। बाद में द्वारिका जाकर कृष्ण ने रुक्मणी से विवाह किया भव्य बरात निकाली गई कि पदाधिकारियों फूल माला से व्रतियों को स्वागत किया आसमान से पुष्प वर्षा की गई महिलाओं ने मंगल गारी गायी इस अवसर पर उनके रिश्तेदारों हम अनुपम माधुरी जोड़ी हमारे श्याम श्यामा की भजन गाया गया *वही आज की कथा में विंध्या कॉलोनी के आसपास के श्रद्धालुओं ने सम्मिलित हुए और श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन का श्रवण कर रसास्वादन किए जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं भक्ति रस में डूब कर नाच उठे और कथा समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया जहां बड़े भाव के साथ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

40
14693 views
  
2 shares